MP: इंदौर में BJP पार्षद के रिश्तेदार ने अंधाधुंध चलाई कार..क्रॉसिंग में ऐसी टक्कर मारी कि उल्टी दिशा में घूम गई TCS इंजीनियर की कार
इंदौर। इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर BJP पार्षद के रिश्तेदार ने TCS के इंजीनियर की कार को टक्कर मार दी। हादसा 21 अप्रैल की दोपहर को हुआ था। इसका VIDEO अब सामने आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार BJP पार्षद के रिश्तेदार ने तेज कार ऐसी चलाई कि इंजीनियर की कार 180 डिग्री तक घूम गई। इंजीनियर और उनका परिवार घायल हो गया। दोनों बेटियों की जान पर बन आई थी।
मौके पर पहुंचा पार्षद का बेटा आरोपी रिश्तेदार (ड्राइवर) को साथ ले गया। बाद में इंजीनियर अपनी बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां दो अस्पतालों में भटकने के बाद उपचार मिला। उन्होंने मामले में बाणगंगा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कार ड्राइवर पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस कार भी जब्त नहीं कर सकी है।
पहले जान लीजिए क्या है पूरा मामला…
मामला बाणगंगा थाने के सुपर कॉरिडोर का है। हादसा TCS कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर पवन चौहान के साथ हुआ। पवन बलेनो कार नंबर (MP09DE3142) से पत्नी हंसा, बड़ी बेटी प्रांजला और तीन साल की बेटी टनीसा के साथ थे। परिवार दीपमाला चौराहे से कांकड़ स्थित पुराने घर एक शादी में जाने के लिए निकला था। पवन खुद कार ड्राइव कर रहे थे। जेस्ट फार्मा के सामने तेज रफ्तार इनोवा क्रिस्टा (MP09ZC0002) कार ने पवन की कार को पीछे की तरफ से जोरदार टक्कर दी। इनोवा की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि टक्कर लगने के बाद पवन की कार 180 डिग्री घूम गई। इनोवा गाड़ी इसके बाद आगे जाकर सड़क किनारे बने टीन शेड और पोल से टकराकर रुक गई।
दोनों सीट के बीच फंसी थी छोटी बेटी
हादसे के चलते पिछली सीट पर बहन के साथ बैठी तीन साल की टनीसा दोनों सीट के बीच फंस गई। उसे गेट खोल कर बाहर निकाला तो उसके मुंह से ब्लड निकल रहा था और वह बेसुध सी हो गई थी। पवन ने अपने मोबाइल से तुरंत टक्कर मारने वाली कार के फोटो लिए और बेटी को लेकर सिनर्जी अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज नहीं मिलने पर बेटी को मेदांता अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने मुंह में चोट के कारण उसे एक दिन अस्पताल में रखा। CT स्कैन सहित अन्य जांच हुई। पत्नी हंसा और बेटी प्रांजला को मामूली चोट आई।
20 साल का युवक चला रहा था इनोवा
पवन ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार जब आगे जाकर रुकी तो उसमें से एक 20 साल का लड़का उतारा। जो नशे में बताया गया। वह खुद को बीजेपी पार्षद का भतीजा बताने लगा। बाद में बीजेपी पार्षद का बेटा मौके पर पहुंचा। कार का काम करवाने के साथ बेटी का उपचार कराने का भी कहा। इसके बाद इनोवा चलाने वाले युवक को अपने साथ लेकर कार सहित चला गया।
न युवक को पकड़ा, न कार जब्त की
बाणगंगा पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद भी न कार जब्त की है और न ही आरोपी युवक को पकड़ा है। पुलिस को फरियादी पवन ने ही सीसीटीवी फुटेज निकालकर दिए। इनोवा कार तेज रफ्तार में टक्कर मारती दिखाई दे रही है। पुलिस इस मामले में सामान्य एक्सीडेंट की धारा 279, 337 में केस दर्ज करने की बात कह रही है।