हमने अमन चैन और विकास का संकल्प लिया है, जैसे आरिफ को जिताया , वैसे ही अरुण को जिताना है : पटवारी



भोपाल। भोपाल मध्य विधानसभा  क्षेत्र के इतवारा में आज रात को कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव के समर्थन में विशाल जन सभा हुई। इस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्य विधानसभा के लोगों ने अपने लाडले आरिफ मसूद को दोबारा विधानसभा भेजा है, उसी तरह अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव को ज्यादा से ज्यादा बढ़त दिलानी है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि शहर के हर इलाके का विकास चरणबद्ध तरीके से करेंगे। भोपाल का नक्शा बदल देंगे। आप हमें वोट दें, हम आपकी समस्याएं दूर करने का प्रयास करेंगे। मिलकर शहर के अमन चैन को कायम रखेंगे। प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने कहा, शहर हो या गांव हमने कभी अंतर नहीं किया। हंबगास पीड़ितों के मामले सांसद में उठाएंगे और हल होने तक संघर्ष करेंगे। जन सभा में विधायक आरिफ मसूद, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, जहीर अहमद सहित कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिवसेना सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे।

अरुण श्रीवास्तव ने पुराने भोपाल के सोमवारा, चौक, लखेरापुरा इलाके में किया जनसंपर्क
अरुण श्रीवास्तव ने आज सुबह  पुराने भोपाल के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से  भोपाल क्षेत्र की विकास के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार आप लोग बदलाव के लिए कांग्रेस को वोट दें। संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए मतदान करें। उन्होंने कहा कि भोपाल में पिछले पांच छह बार से  हम जिन्हें लोकसभा भेज रहे हैं, उनमें से किसी ने भी भोपाल की आवाज दिल्ली में नहीं उठाई। ये इस शहर की विडंबना है। गैस पीड़ितों को आज तक न तो न्याय मिला और न ही सही इलाज मुहैया कराया गया। हम आपको विश्वास दिलाना चाह रहे हैं कि जिस तरह से हमारी माताजी ने ग्रामीण क्षेत्र की सेवा की, मैं उसी तरह पूरे लोकसभा की सेवा करूंगा।
श्रीवास्तव ने भवानी चौक सोमवारा के मंदिर में जाकर देवीजी के दर्शन किए और विजय का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद वे लखेरापुरा, चौक पहुंचे और यहां आम मतदाताओं और व्यापारी बंधुओं से समर्थन की अपील की। इसके उपरांत श्री श्रीवास्तव ने आजाद मार्केट, विद्यासागर मार्ग, गणेश मार्केट, घोड़ा नक्कास में  जनसंपर्क करते हुए व्यापारियों और मतदाताओं से बोट की अपील की श्री श्रीवास्तव ने शुक्रवार की रात को अरेरा कॉलोनी के इलाके 10 नंबर 11 नंबर और 12 नंबर क्षेत्र में रोड शो और जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा इस दौरान जहां इस इलाके के निवासियों से संपर्क साधा तो वहीं व्यापारियों से भी मुलाकात कर कांग्रेस को वोट देने की अपील की । 12 नंबर की मल्टी में और उसके आसपास के लोग बड़ी तादाद में एकत्र होकर अरुण श्रीवास्तव को अपना समर्थन व्यक्त किया।
श्यामपुर दोराहा में किया जनसंपर्क
दोपहर बाद अरुण श्रीवास्तव सीहोर के श्यामपुर दोराहा पहुंच कर जनता का आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पूर्व सांसद सुरेंद्र
सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व जिला अध्यक्ष बलवीर तोमर, सीताराम भारती, गणेश तिवारी, जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती, मनोज कपूर, आशीष गलोड़े, सत्यनारायण भारती, राहुल पाटीदार, गुलाबनी ठाकुर मौजूद रहे।

img 20240502 wa00345732704315250849408
हमने अमन चैन और विकास का संकल्प लिया है, जैसे आरिफ को जिताया , वैसे ही अरुण को जिताना है : पटवारी 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles