Sensex 885 अंक गिरकर 80,981 पर बंद:निफ्टी भी 293 अंक गिरा, टाटा मोटर्स के शेयर में 4.32% की गिरावट रही
मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 2 अगस्त को बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 885 अंक की गिरावट के साथ 80,981 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 311 अंक की गिरावट रही, ये 24,699 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में गिरावट और केवल 5 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में गिरावट और 8 में तेजी रही।
रिजल्ट के बाद जोमैटो के शेयर में 17% से ज्यादा की तेजी रही
फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के शेयर में आज 19% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। हालांकि, दिनभर कारोबार करने के बाद कंपनी का शेयर 12.24% की तेजी के साथ ₹262.74 के स्तर पर बंद हुआ। दरअसल, अप्रैल-जून तिमाही में जोमैटो का मुनाफा सालाना आधार पर 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपए हो गया है।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का IPO ओपन हुआ
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज ओपन हो गया है। निवेशक 6 अगस्त तक इसके लिए बिडिंग कर सकेंगे। 9 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इसी के साथ यह पहली लिस्टेड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन जाएगी।