शहडोल में बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां, बिना हेलमेट दौड़ाई बुलेट...सैल्यूट मारते रहे पुलिस अफसर

शहडोल। मध्य प्रदेश में आम आदमी के लिए सारे नियम कानून हैं, नेताओं के लिए नहीं। बीजेपी की शहडोल में बाइक रैली निकली, कोई भी हेलमेट पहने नही दिखा। नेतृत्व करने वाले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा खुद बुलेट चला रहे थे, बिना हेलमेट पहने। नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने दौड़ाई बुलेट। मजाल है कोई पुलिस वाला रोकने पहुंचा हो। उलटे सैल्यूट मरते दिखे। जबकि बिना हेलमेट बाइक चलाते आम आदमी पर ऐसे टूट पड़ते हैं जैसे भूखा भेड़िया। 
असल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार को शहडोल जिले के दौरे पर रहे। शहडोल जिला मुख्यालय में जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे, उन्होंने भी बाइक रैली में खुद ही बुलेट चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ना तो हेलमेट पहना था और ना ही उनके कार्यकर्ताओं ने हेलमेट पहना था। सभी ने यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई।
यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह स्वागत के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता खड़े रहे और फिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शहडोल जिला मुख्यालय के मानस भवन पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी के जिला कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया।
प्रदेश अध्यक्ष का कमलनाथ पर निशाना

शहडोल दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है। 1984 के दंगों का जिक्र करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की 84 का दंगा इस देश पर कलंक है, हजारों सिख भाइयों की नृशंस हत्या कर दी गई। सज्जन कुमार कांग्रेस के नेता मात्र नहीं है, ये गुंडे और अपराधी थे। आज जेल के अंदर सड़ रहे हैं। जगदीश टाइटलर जो कमलनाथ जी के मित्र हैं, आज उनकी सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है, जेल जाएंगे।
तीसरे सस्पेक्टेड मित्र और इस मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ भी रडार पर हैं। वह भी सस्पेक्टेड हैं 84 के दंगों की योजना में। रकाबगंज के गुरुद्वारे में हत्या हुई उनके ऊपर आरोप है। यह हम नहीं कह रहे यह कमीशन कह रहा है और जांच के दायरे में हैं। जल्दी ही जैसे जगदीश टाइटलर गए सज्जन कुमार गए आप भी तैयारी करिए।

0/Post a Comment/Comments