Loksabha Voting : मध्य प्रदेश में  9 सीटों पर 5 बजे तक 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ, भोपाल में 58.42 फीसदी

भोपाल। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत नौ लोकसभा क्षेत्रों में हो रही मतदान में खासा उत्साह नजर आ रहा है। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस दौरान कहीं मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया, तो कहीं लकी ड्रॉ भी निकाला जा रहा है। बता दे कि इस चरण में 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता 127 उम्मीदवारों के लिए मतदान कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 9 सीटों पर शाम पांच पर बजे तक 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा मतदान विदिशा में 69.20 प्रतिशत और भिंड में सबसे कम 50.96 प्रतिशत हुआ।

लोकसभा सीट – मतदान प्रतिशत
बैतूल – 67.97
भिंड – 50.96
भोपाल – 58.42
गुना – 68.93
ग्वालियर – 57.86
मुरैना – 55.25
राजगढ़ – 72.08
सागर – 61.70
विदिशा – 69.20

तेज गर्मी से पीठासीन अधिकारी की नाक से निकला खून
गर्मी के चलते सागर के चंद्रशेखर वार्ड में बने मतदान केंद्र क्रमांक 93 में पदस्थ पीठासीन अधिकारी पृथवीराज यादव की नाक में से खून बहने लगा। मौके पर स्वास्थ्य सेवा न होने की वजह से उन्हें परेशानी हुई। उन्हें आटो से अस्पताल भेजा गया।

img 20240507 1810249105541589905010525
Loksabha Voting : मध्य प्रदेश में  9 सीटों पर 5 बजे तक 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ, भोपाल में 58.42 फीसदी 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles