MP : अनोखे अंदाज में IAS की विदाई…भोपाल जिपं CEO ऋतुराज देवास कलेक्टर बने…

भोपाल । राजधानी में मंगलवार को एक IAS की विदाई अनोखे अंदाज में हुई। ये आईएएस हैं ऋतुराज सिंह। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज को सरकार ने एक दिन पहले ही देवास कलेक्टर बनाया था। जब वे ऑफिस में रिलीव होने पहुंचे तो वहां खुशी में कर्मचारी झूम उठे। जमकर ढोल बजे और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। 2 घंटे स्वागत करने के बाद आईएएस को साफा पहनाकर विदा किया।
सरकार ने सोमवार देर रात 42 आईएएस अफसरों के तबादले थे। इनमें12 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए। इन्हीं में से एक हैं 2015 बैच के आईएएस ऋतुराज। वे लंबे समय से कलेक्टरी मिलने का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि उनके बैच के अधिकांश आईएएस कलेक्टर बन चुके थे। दूसरी ओर, भोपाल जिपं सीईओ बने उन्हें करीब ढाई साल हो गया था। आखिरकार सरकार ने उन्हें देवास जिले का कलेक्टर भेजा है। मंगलवार को ही वे रिलीव हो गए और देवास में ज्वाइनिंग भी दे दी।
गाड़ी के पहुंचते ही ढोल बजाए
ऋतुराज दोपहर में जिपं ऑफिस पहुंचे। उनके पहुंचते ही ऑफिस कैम्पस में ढोल बजने लगे। कर्मचारियों ने ऋतुराज को मिठाई खिलाई। इस दौरान कई कर्मचारी खुशी में झूमने लगे। जिला पंचायत के संदीप कुमार श्रीवास्तव, आकाश परमार, कमल चंदानी, रत्नेश गोस्वामी, दीक्षा शर्मा, प्रीति राय, पूर्णिमा चौरसिया आदि भी मौजूद थे।

बीजेपी-कांग्रेस के सदस्य भी एकसाथ आए
सीईओ सिंह की विदाई पर बीजेपी और कांग्रेस समर्थित सदस्य भी एक साथ आ गए। अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट समेत नौरंगी गुर्जर, सदस्य विनय मेहर, अनिल हाड़ा, दीपक गुर्जर आदि ने स्वागत किया।करीब दो घंटे तक स्वागत का दौर चलता रहा। इसके बाद जब सीईओ सिंह रिलीव होकर जाने लगे तो उन्हें ढोल बजाकर ही विदाई दी गई। इस दौरान कर्मचारी फूल बरसाकर स्वागत कर रहे थे।