भोपाल। कहने आ रही है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली तलब किया गया है। शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जायेंगे। हालांकि कहा ये जा रहा है और सीएम प्रदेश के नेताओं की आपसी अनबन मनमुटाव और सार्वजनिक बयानबाजी को लेकर अलाकमान से सीएम मुलाकात करेंगे, लेकिन खबर ये है कि दिल्ली में एक दो दिन में मध्य प्रदेश को।लेकर अंतिम फैसला किया जाना है। कल भोपाल में दिग्गजों के बीच कुछ मुद्दों पर सहमति बनी पर आज प्रह्लाद पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खबर चला दी गई। ये सब एक रणनीति के तहत करवाया जा रहा है।
सूत्र तो दावा कर रहे हैं कि सीएम और अध्यक्ष दोनो बदले जाने हैं पर सीएम की तरफ से आखिरी दांव खेला जा रहा है। हो सकता है कल फिर कुछ बीजेपी नेता कांग्रेस जाने के संकेत दे दें। बताया जा रहा है कि फिलहाल सीएम का दिल्ली दौरा 2 दिन का है और वे वही दिल्ली में रहेंगे।
Post a Comment