Sensex: पांच दिन की बढ़त के बाद टूटा बाजार; सेंसेक्स 609 अंक फिसला, निफ्टी 22450 से नीचे

शेयर बाजार में पिछले पांच दिन से जारी बढ़त पर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन ब्रेक लग गया। मई सीरिज के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत के बावजूद बाजार में बिकवाली दिखी। शुक्रवार को शुरुआती बढ़त गंवाकर घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए।
देश में लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे दूसरे चरण के मतदान के बीच शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 609.28 (0.81%) अंक टूटकर 73,730.16 पर बंद हुआ। दूसरी ओर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 150.40 (-0.67%) अंक फिसलकर 22,419.95 के स्तर पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच बैंकिंग, वित्तीय और एफएमसीसजी कंपनियों के शेयरों में निवेश घटने से शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली का दबाव रहा। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी, रुपये में गिरावट और विदेशी पूंजी की सतत निकासी से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
मार्च तिमाही के नतीजों से निवेशकों को खुश करने में विफल रहने के बाद सेंसेक्स में बजाज फाइनैंस के शेयरों में सबसे ज्यादा 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बजाज फिनसर्व में भी 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी गिरावट दिखी।