कांग्रेस की धर्म रक्षा यात्रा... सज्जन वर्मा बोले.. कैलाश विजयवर्गीय साधु के भेष में शैतान...

भोपाल। पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन वर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने आज 13 मई को धर्म रक्षा यात्रा के दौरान विजयवर्गीय को साधु के भेष में शैतान तक कह दिया। इसके लिए बंगाल के रेप केस का हवाला दिया।
इतना ही नहीं साफ कहा कि गुण-दोष के आधार पर ही बीजेपी वालों को कांग्रेस में एंट्री मिलेगी। सिंधिया समर्थकों को कभी नहीं आने देंगे, वे बिके हुए हैं।
कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने कैलाश विजयवर्गीय को कांग्रेस में शामिल होने का न्योता दिया था। इस पर सज्जन वर्मा ने कहा राकेश सिंह यादव विजयवर्गीय को अपने घर ले जाएं।
शनिवार के दिन खजराना गणेश मंदिर से मप्र कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ युवा इकाई की धर्म रक्षा यात्रा निकाली। यह यात्रा खजराना गणेश मंदिर से शुरू होकर पलासिया, गीताभवन, मधुमिलन, रीगल, राजबाड़ा, बड़ा गणपति, कालानी नगर से बिजासन माता मंदिर पहुंची। कार्यकर्ता हाथ में भगवा ध्वज लिए थे।
यात्रा में शामिल हुए पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने विजयवर्गीय को लेकर कहा एक व्यक्ति साधु का भेष धारण करता है। वह लड़कियों के पहनावे पर बड़े-बड़े भाषण देता है। कोर्ट के निर्देश आ रहे हैं। तमाम समाचार पत्र छाप रहे हैं। इसमें बताया जा रहा है कि पार्टी की एक महिला ने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया है।
उसका आरोप है कि कैलाश विजयवर्गीय और उनके साथियों ने उससे 39 बार रेप किया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस केस को हाई कोर्ट में वापस लेकर समीक्षा के बाद महिला को न्याय दिया जाए।
भगवा से भाजपा को ढहाने का प्रयास
मध्यप्रदेश चुनाव 2023 से पहले बीजेपी-कांग्रेस अपने आप को सनातनी साबित करने में जुटे हैं। बीते दिनों बजरंग दल बैन को लेकर भाजपा ने युद्ध घोष किया था। अब कांग्रेस धर्म रक्षा यात्रा निकाल रही है। लेकिन इस धर्म रक्षा यात्रा का असली मकसद क्या है? क्या मध्यप्रदेश में सनातन धर्म असुरक्षित है?


0/Post a Comment/Comments