मध्य प्रदेश: कांग्रेस कल लांच करेगी नारी सम्मान योजना , कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर कसा तंज

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में महिला वोटर्स को साधने के लिए बड़ा दांव चला. 'लाडली बहना योजना' के तहत हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपये देने का वादा किया गया और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. हालांकि, अब कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ इस योजना को टक्कर देने के लिए 'नारी सम्मान योजना' लेकर आए हैं, जिसमें महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, घरेलू सिलेंडर की कीमत भी केवल 500 रुपये होगी।

कमलनाथ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि नारी सम्मान योजना को 9 मई से लागू किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर और हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए फॉर्म भरे जाएंगे. कमलनाथ ने कहा कि उनके कार्यकर्ता जगह-जगह जाकर फॉर्म भरवाएंगे।

सरकार बनने पर महिलाएं होंगी लाभान्वित

कमलनाथ का दावा है कि जह उनकी सरकार बनेगी तो उनका पास ये फॉर्म दर्ज रहेंगे. कांग्रेस इस योजना को ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंचाने की कोशिश करेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 मई को छिंदवाड़ा जिले के परासिया से इस योजना को लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही महिलाओं को योजना का लाभ देने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. कमलनाथ ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है, 'कांग्रेस पार्टी ने नारी शक्ति और नारी समृद्धि के लिए हमेशा मजबूत कदम उठाए हैं. हमने प्रदेश की बेटियों को हमेशा उनका हक दिलाया है।बहनों,आपको सशक्त और समृद्ध बनाने के संकल्प के साथ हम नारी सम्मान योजना ला रहे हैं.नारी सम्मान योजना के लिए पंजीयन कार्य 9 मई 2023 से प्रारंभ किया जा रहा है.'

कमलनाथ ने आगे कहा, 'मैं प्रदेश की बहन-बेटियों से अपील करता हूं कि इस योजना के तहत पंजीयन अवश्य कराएं और महिला सशक्तिकरण की हमारी कोशिश को बल दें, शक्ति दें. मैं मध्य प्रदेश को नारी हित और नारी सुरक्षा में देश का प्रथम राज्य बनाने के संकल्प के साथ आप सभी से सहयोग और समर्थन की अपील करता हूं.'


0/Post a Comment/Comments