ISBT में चार्टर्ड ई-बाइक चार्जिंग के दौरान लगी आग, 150 ई-बाइक और चार्टर्ड साइकिल जले, गड़बड़ी की आशंका....

भोपाल। राजधानी के ISBT स्थित ई-बाइक चार्जिंग स्टेशन और साइकिल के गोडाउन में बड़ा हादसा हो गया। चार्जिंग के दौरान एक ई-बाइक में आग लग गई। चपेट में आने से 25 ई-बाइक और सवा सौ चार्टर्ड साइकिलें जलकर कबाड़ हो गईं। सुबह होते ही कंपनी के अफसर नुकसान का आकलन करने में जुट गए। भोपाल में दो महीने पहले पहले ई-बाइक की सुविधा शुरू हुई थी। इसमें गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की जा रही है। देखना है कि सही जांच भी होती है या नहीं।

ISBT कैम्पस में ही ई-बाइक और चार्टर्ड साइकिल का चार्जिंग स्टेशन और गोडाउन बना है। चार्जिंग के दौरान शार्ट सर्किट के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। आग से बड़े नुकसान की आशंका है। रात 2.37 बजे माता मंदिर फायर स्टेशन से दमकलें रवाना हुई। करीब तीन घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। फायरमैन प्रदीप शर्मा, सुमित कुशवाह और राजपाल समेत अमले ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।

सिटी बसें पास में ही खड़ी, हो सकता था बड़ा हादसा
ई-बाइक और साइकिल के स्टेशन-गोडाउन में जिस समय आग लगी, तब पास में ही सिटी बसें भी खड़ी थीं। इसलिए चारों ओर दमकलों के जरिए आग बुझाई जाने लगी। ताकि, आग ज्यादा न बढ़ सके। हालांकि, आग की पलटें इतनी अधिक थी कि वह काबू में नहीं आ रही थी। मुश्किल से आग बुझाई जा सकी। आग लगने से चारों ओर धुआं ही धुआं हो गया।

पीपीटी मोड पर संचालन
पीपीपी मोड पर स्मार्ट सिटी कंपनी ने ये काम चार्टर्ड कंपनी को दिया है। इसके लिए शहर में 6 स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें आईएसबीटी, एमपी नगर जोन-1, अटल पथ, टीटी नगर स्टेडियम, वन विहार और बोट क्लब शामिल हैं। एक चार्जिंग में एक ई-बाइक 35 किमी की दूरी तय करती है। इसके लिए एक एप्लीकेशन बनाई गई है। इसके जरिए ई-बाइक पर लगे क्यूआर कोड स्कैन करते ही बाइक अनलॉक हो जाती है।


0/Post a Comment/Comments