जबलपुर। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी वंदना कुलस्ते गुरुवार को जबलपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गई। उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। वंदना को गंभीर चोट आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस हादसे में वंदना समेत 4 लोग घायल हुए हैं। सभी को जबलपुर के जामदार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खमरिया पुलिस के मुताबिक केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी वंदना कुलस्ते को डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली जाना था. वे सुबह मंडला से एसयूवी एमपी 51 जेडए 1008 में एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थीं. उनके साथ कार में मंडला कटरा निवासी अमित धुर्वे और सिविल लाइंस निवासी हिमांशु सिसराम सवार थे. एसयूवी कार को कांसखेड़ा निवासी दिनेश उईके चला रहा था. गाड़ी डुमना एयरपोर्ट रोड पर बंजारी माता मंदिर के पास पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित हो गई. दिनेश उसे नियंत्रित कर पाता इसके पहले तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई।
Post a Comment