Shahid Kapoor: शहीद कपूर ने बताया क्यों नफरत हैं क्यूट बॉय' की इमेज से, जानिए वजह

Shahid Kapoor: Shahid Kapoor told why he hates the image of 'Cute Boy', know the reason

अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'फर्जी' को लेकर चर्चा में हैं। बतौर मॉडल अपने करियर का आगाज करने वाले शाहिद कपूर ने अलग-अलग विषयों पर आधारित फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। बॉलीवुड में उनकी छवि एक चॉकलेट बॉय के रूप में रही है। इसके अलावा एक्टर के फैंस उन्हें 'क्यूट' एक्टर भी कहते हैं। मगर, शाहिद को यह कॉम्प्लीमेंट कतई पसंद नहीं है। हाल ही में उन्होंने इस पर एतराज जताया है।
क्यूट कहने पर लगता है खराब 
हाल ही में एक बातचीत के दौरान शाहिद कपूर ने स्वीकार किया कि वह 'क्यूट' शब्द से नफरत करते हैं। उन्होंने कहा, ' लोग जब भी मुझे क्यूट कहते हैं, मुझे हमेशा ही खराब लगता है। जब भी लोगों ने मुझसे कहा कि तुम क्यूट हो तो मुझे पसंद नहीं आया। मुझे हमेशा यह लगा कि किसी से ऐसा क्यों ही कहा जाता है?'
यह शब्द बहुत सीमित हैं 
शाहिद कपूर ने आगे कहा, 'अब लोग मुझे जो कुछ भी देते हैं, मैंने वह स्वीकर करना सीख लिया है। लेकिन, इस शब्द को लेकर मुझे हमेशा लगा कि यह बहुत सीमित है।' बात एक्टर की वेब सीरीज 'फर्जी' की करें तो बीते माह यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। यह लोकल स्ट्रीट आर्टिस्ट पर आधारित है। इस सीरीज में अभिनेता के साथ विजय सेतुपति भी नजर आए।
फर्जी बेहतरीन सीरीज 
फर्जी के जरिए शाहिद कपूर ने ओटीटी डेब्यू किया है। यह सीरीज राज और डीके की बेहतरीन सीरीज की लिस्ट में शामिल हो गई है। अब इस सीरीज के दूसरे पार्ट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हाल ही में खुद शाहिद कपूर ने भी फर्जी 2 की पुष्टि की है।

0/Post a Comment/Comments