Dalljiet Kaur and Nikhil Patel on Honeymoon: टीवी की फेमस एक्ट्रेस दलजीत कौर ने यूएस बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी कर ली है। जिसके बाद एक्ट्रेस अब अपना हनीमून एंजॉय कर रही हैं। इस बीच दलजीत ने अपने हनीमून से पहली सेल्फी शेयर की है, जिसे देख कर फैंस बेहद खुश हैं।
दलजीत कौर इस सेल्फी में पति निखिल के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं। ये फोटो उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी से शेयर की है, साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, कई सेल्फी में से ये एक पहली सेल्फी हमारे हनीमून से।
दलजीत कौर और निखिल पटेल ने शेयर किया वीडियो
दलजीत ने अपने हनीमून से एक खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें निखिल दलजीत को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। खास बात ये है कि दलजीत निखिल के साथ होटल की लगेज ट्रॉली में बैठी नजर आ रही हैं। साथ ही वो हाथ से वेव करते हुए बाय बाय भी कहती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- ‘दुनिया भर के कई एडवेंचरस जगहों में से एक, पहली बार हम मिस्टर एंड मिसेज पटेल बन कर चल पड़े, चलिए इसे हनीमून कहते हैं।’
वीडियो पर सेलेब्स ने दिए अपने रिएक्शन
बता दें इस क्यूट वीडियो को देख कर तमाम सेलेब्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। ऐसे में टीवी एक्ट्रेस निशा रावल से लेकर पवित्रा पूनिया तक दलजीत कौर इस वीडियो पर जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस निशा ने कमेंट करते हुए लिखा, हेव अ ब्लास्ट गर्ल, वहीं एक यूजर ने लिखा, तुम हमेशा से ये खुशी भरी मैरिड लाइफ डिजर्व करती हो, गॉड ब्लेस यू डियर,। एक्ट्रेस पवित्र पूनिया ने वीडियो पर हंसी भरे इमोजी दिए। एक्ट्रेस श्वेता कवात्रा ने हंसते हुए कमेंट किया- हाहाहा वेल डन।
The post Dalljiet Kaur and Nikhil Patel on Honeymoon: दलजीत कौर ने पति के साथ हनीमून से शेयर की पहली वीडियो, देखें… appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment