सूरत की अदालत ने दी राहुल गांधी को दो साल की आज..तत्काल जमानत भी , केजरीवाल, खड़गे, गहलोत, जयराम, प्रियंका भड़के...

नई दिल्ली:राहुल गांधी को सूरत की अदालत से बहुत बड़ा झटका लगा है। अदालत ने मानहानि के मामले में उन्हें दो साल की सजा सुनाई है। नियम के तहत दो या दो साल से ज्यादा की सजा होने पर संसद अथवा विधानसभा की सदस्यता छिन जाती है। राहुल गांधी को उनके बयान 'सारे चोर मोदी सरनेम वाले ही क्यों होते हैं?' के लिए आपराधिक मानहानि का दोषी पाया गया है। अदालत ने राहुल गांधी को 2019 में दिए गए इस बयान के लिए दो साल की सजा सुनाई है। नियम के मुताबिक, अगर दो साल की सजा होने से विधायक या सांसद की सदस्या चली जाती है। फिलहाल, सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को इस मामले में फिलहाल जमानत दे दी है। 
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का यह मामला चार साल पुराना है। उन्होंने 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। राहुल गांधी नेकर्नाटक के कोलार में चुनावी भाषण के दौरान कहा था कि 'सारे चोरों के सरनेम मोदी कैसे हैं?' राहुल गांधी के इस बयान के बाद वेस्ट सूरत के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने कहा राहुल गांधी पर पूरे मोदी समुदाय का अपमान किया है। इसके बाद यह केस सूरत की कोर्ट में पहुंचा। इसी केस की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी को 9 जुलाई, 2020 को भी सूरत की कोर्ट में पेश होना पड़ा था।
राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसना उचित नहीं : केजरीवाल
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी का समर्थन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमे करके उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है. केजरीवाल ने कहा कि हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं, मगर राहुल गांधी को इस तरह मानहानि मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना. हम अदालत का सम्मान करते हैं, लेकिन हम इस निर्णय से असहमत हैं।
मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे : पप्रियंका गांधी वाड्रा
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे. सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे. देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे." उन्होंने आगे लिखा, "सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है." 
जनता को सच बताना हमारा काम : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करना, जनता को सच बताना हमारा काम है, लेकिन यह जो तानाशाही सरकार है यह न लोकतंत्र को मानती है और न सदन में चर्चा चाहती है. ये लोग संविधान और लोकतंत्र के हिसाब से नहीं चलना चाहते हैं।
सच बोलने की मिल रही है सजा : जयराम
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ये न्यू इंडिया है, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओगे तो ED-CBI, पुलिस, FIR सबसे लाद दिए जाओगे. राहुल गांधी को भी सच बोलने की, तानाशाह के खिलाफ आवाज बुलंद करने की सजा मिल रही है. उन्होंने कहा कि देश का कानून राहुल गांधी को अपील का अवसर देता है, वह इस अधिकार का प्रयोग करेंगे और हम डरने वाले नहीं हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज न्यायपालिका पर दबाव है। 
न्यायपालिका पर दबाव: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज न्यायपालिका पर दबाव है. राहुल गांधी की जो टिप्पणी है, ऐसी राजनीतिक टिप्पणी चलती रहती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां अटल-आडवाणी ने पता नहीं कितनी की होंगी, लेकिन पहले इस तरह से मामला दर्ज नहीं होता था. हमें विश्वास है कि आने वाले समय में सही फैसला होगा.

0/Post a Comment/Comments