सलमान खान और शाहरुख खान के फैंस दोनों को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही उनका यह इंतजार पूरा होने वाला है। सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में एक स्पेशल सीक्वेंस के लिए दोनों साथ नजर आएंगे। दोनों इस सीक्वेंस की शूटिंग कब शुरू करेंगे, इसे लेकर जानकारी सामने आई है! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल में किंग खान और भाईजान इसकी शूटिंग करेंगे, जो कि एक स्पेशल सेट पर होगी।
टाइगर और पठान दो यशराज की फिल्म है
बता दें कि शाहरुख खान की पठान और सलमान खान की टाइगर, दोनों ही यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं। ऐसे में दोनों सितारों की झलक एक-दूसरे की फिल्मों में दिखाई देना लाजमी है। पठान में सभी ने सलमान खान का कैमियो देखा। अब सलमान की फिल्म में शाहरुख खान भी नजर आएंगे। बता दें कि इस सीक्वेंस को बीते वर्ष शूट करने की तैयारी थी। लेकिन, कुछ निजी और प्रोफेशनल वजहों से शूटिंग नहीं हो सकी।
दोनों ने चार फिल्मों में साथ काम किया
यह पहला मौका नहीं है, जब सलमान और शाहरुख की जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी। इससे पहले दोनों चार फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। शाहरुख और सलमान के अलावा फैंस की नजर इस बात पर भी है कि ऋतिक रोशन कब फिल्म 'वॉर' के कबीर के रूप में इस स्पाई ब्रिगेड को जॉइन करेंगे।
'जवान' की रिलीज डेट में बदल
बात शाहरुख खान की करें तो इन दिनों वह 'पठान' की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। यह फिल्म अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 511.60 करोड़ रुपये कूट चुकी है। इसके अलावा शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों 'जवान' और 'डंकी' को लेकर भी चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जवान' की रिलीज डेट में बदल दी गई है। पहले यह फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होने वाली थी। मगर, अब रिलीज डेट बदल दी गई है। हालांकि, फिल्म कब रिलीज होगी, इसे लेकर जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Post a Comment