Pankaj Tripathi In Azamgarh: लीगल एक्शन लेने के मूड में पंकज त्रिपाठी? खुद की ही फिल्म पर कर सकते हैं केस

Pankaj Tripathi In Azamgarh: पकंज त्रिपाठी ने कुछ साल पहले फिल्म आजमगढ़ की थी। उन्होंने सिर्फ तीन दिन ही फिल्म की शूटिंग की थी। दरअसल उनका फिल्म में एक छोटा सा ही रोल था। अब उनके नाम का इस्तेमाल करके फिल्म को प्रमोट किया जा रहा है जो पंकज त्रिपाठी को रास नहीं आ रहा।

फिल्म में दिया था गेस्ट अपियरेंस (Pankaj Tripathi In Azamgarh)

फिल्म आजमगढ़ रिलीज होने को तैयार है। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर से लेकर पोस्टर पर पकंज त्रिपाठी ही छाए हुए हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि पंकज त्रिपाठी को इससे काफी आपत्ति है और वो कानूनी कार्रवाई के मूड में हैं। दरअसल पंकज त्रिपाठी ने लगभग पाचं साल पहले इस फिल्म में गेस्ट अपियरेंस के तौर पर काम किया था। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है।

आज़मगढ़ के पोस्टर को देखकर भड़के पंकज त्रिपाठी

अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म के पोस्टर में उनको रखकर निर्माता उनके नाम का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं। उनके अनुसार उन्होंने फिल्म में एक बहुत ही छोटा सा रोल प्ले किया है। ऐसे में पोस्टर में उनको रखना दर्शकों को गुमराह करने जैसा है। उनके हिसाब से ये सस्ती लोकप्रियता बटोरने जैसा है। इतना ही नहीं एक्टर ने इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं किया था। सोर्स के अनुसार अगर निर्माता उनके नाम का फायदा उठाकर फिल्म को प्रमोट करना बंद नहीं करेंगे तो वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ेंः इस धाकड़ एक्टर के साथ Mc Stan मचाएंगे बवाल, देखें वीडियो

ओटीटी किंग हैं पकंज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें ओटीटी का किंग कहना गलत नहीं होगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पंकज त्रिपाठी ने एक से बढ़कर एक सिरीज में काम किया है। इसके साथ ही साथ बड़े पर्दे पर भी कमाल दिखाने में कभी पीछे नहीं रहे।

जल्द ही रिलीज होगी यह फिल्म (OMG 2)

दर्शकों को अपनी एक्टिंग से निराश करना तो पंकज त्रिपाठी को आता ही नहीं  है। आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ओह माई गॉड 2 में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अक्षय कुमार भी साथ में दिखाई देंगे। फिल्म जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

The post Pankaj Tripathi In Azamgarh: लीगल एक्शन लेने के मूड में पंकज त्रिपाठी? खुद की ही फिल्म पर कर सकते हैं केस appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments