रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम नेता और अधिकारी उस समय असहज हो गए, जब अचानक एक महिला ने शोर मचाना शुरू दिया। महिला कैंसर पीड़ित है और उसे इलाज नहीं मिल रहा।
महिला ने सीएम से कुछ कहना चाहती थी। महिला ने सीएम को बताया- अधिकारी नहीं सुन रहे। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उससे कहा- मैं आपकी बात बाद में सुनूंगा।
महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। हंगामे के बाद पुलिस ने उसे नजरबंद कर दिया। महिला का दावा है कि भोपाल में 2 नवंबर 2022 को भी उसने सीएम से मुलाकात की थी। सीएम को आपबीती बताई थी। तब सीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। 17 दिसंबर 2022 को भी वह सीएम हाउस मिलने पहुंची थी, लेकिन सीएम नहीं मिले। हालांकि, आज हुए हंगामे के बाद सीएम ने इस मामले में अधिकारियों को एक कमरे में बुलाकर बात की।
महिला ने दी आत्मदाह की धमकी
महिला ने बताया- मैं कैंसर से लड़ रही हूं और कटनी में रहती हूं। दो साल पहले मेरे घर के सामने रहने वाले परिवार ने मुझे बेरहमी से पीटा था। अपराधियों को एसपी और टीआई अजय सिंह का बढ़ावा है। सीएम जब भी कटनी आते हैं तो एसपी और टीआई मुझे थाने में बंद कर देते हैं। मिलने नहीं देते। 17 नवंबर को भी जब मैं वापस कटनी लौटी तो आरोपी ने मेरे ऊपर जानबूझकर गाड़ी चढ़ा दी। सिर में 6 टांके आए थे। शरीर में बहुत चोटे आईं थीं। रीढ़ की हड्डी टूट गई। ठीक से चल नहीं सकती हूं। अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तो सीएम हाउस में या सीएम की किसी भी सभा में आत्मदाह कर लूंगी।
Post a Comment