मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल करेगा अडानी ग्रुप के सिक्योरिटीज की समीक्षा, फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने भागीदारी स्थगित की...

नई दिल्ली। अमेरिका के शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद संकट में घिरे गौतम अडानी समूह को एक और झटका लगा है। दरअसल, ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अडानी ग्रुप के सिक्योरिटीज की समीक्षा करने की बात कही है। MSCI के इस ऐलान के ब हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर नाथन एंडरसन ने भी प्रतिक्रिय है। नाथन एंडरसन ने कहा कि MSCI का ताजा बयान अ ग्रुप के शेयरों पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की पुष्टि करती है।
MSCI के मुताबिक अडानी ग्रुप लिस्टेड कंपनियों के फ्री फ्लोट स्टेटस की समीक्षा की जाएगी। दरअसल, कुछ मार्केट हिस्सेदारों ने अडानी ग्रुप के शेयरों को इंडेक्स में शामिल किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। MSCI नियमों के मुताबिक फ्री फ्लोट किसी भी सिक्योरिटी का हिस्सा होता है, जिसे ग्लोबल इनवेस्टर्स खरीद सकते हैं।

फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने भागीदारी स्थगित की

गौतम अदाणी के कारोबारी समूह में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने कहा है कि उसने भारतीय समूह की 50  अरब डॉलर की हाइड्रोजन परियोजना में भागीदारी स्थिगित कर दी है।

फ्रांसीसी समूह के मुख्य कार्यकारी पैट्रिक पोयाने ने कहा कि अदाणी समूह के साथ साझेदारी की घोषणा पिछले साल जून में की गई थी।  लेकिन अभी तक अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।   जून 2022 की घोषणा के अनुसार टोटल एनर्जीज को अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) में 25 प्रतिशत की इक्विटी लेनी थी।  

अदाणी समूह की यह फर्म ग्रीन हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के उद्देश्य से 2030 तक 50 बिलियन अमरीकी डाॅलर के निवेश से एक मिलियन टन की ग्रीन एनर्जी के उत्पादन का लक्ष्य हासिल करना चाहती है।   

0/Post a Comment/Comments