पन्ना कलेक्टर को बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाए... गोविंद सिंह ने लिखा सीएम को पत्र...

 भोपाल। पन्ना कलेक्टर द्वारा बीजेपी की सरकार के लिए विकास यात्रा में प्रचार किए जाने का वीडियो सामने आने पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि पन्ना कलेक्टर मिश्रा को बीजेपी की सदस्यता दिला दें। 
सीएम को लोखे पत्र में सिंह ने कहा है -  विभिन्न टी.व्ही. चैनलों एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के बयान की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं, जिसमें उन्होंने विकास यात्रा के दौरान भाजपा की सरकार 25 वर्ष तक बनी रहने और लोगों से इसी सरकार में विश्वास रखने का आग्रह किया है। उनके बयान की निपुणता यह बता रही है कि वे किसी भी भाजपा कार्यकर्ता की बजाय भाजपा संगठन का कार्य बेहतर तरीके से कर सकते हैं।
लिहाजा आपसे अनुरोध है कि पन्ना कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्रा को भाजपा की सदस्यता दिलाई जावे। उनके कार्यकाल के दौरान पन्ना जिले में उनके कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी का अस्थायी कार्यालय खुलवाने का कष्ट करें।

0/Post a Comment/Comments