PM की नसीहत के बाद से ही MP BJP के नेता सहमे हुए हैं। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक रामेश्वर शर्मा अब बयानबाजी से बच रहे हैं। इन नेताओं के अलावा BJP के नेताओं ने भी बयानबाजी के बजाय चुप्पी धारण कर ली है।
मोदी के मंत्री ने पठान के सवाल पर जोडे़ हाथ
BJP की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने भोपाल पहुंचे मप्र सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल से जब पूछा कि पठान फिल्म रिलीज हो रही है आप क्या कहेंगे? इस पर कमल पटेल ने सवाल पूछने वाले पत्रकार से कहा- तुम मेरे मित्र हो या कोई दुश्मन। इतना कहकर मंत्री कमल पटेल तेजी से निकल गए। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल जब प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद जाने लगे, तो उनसे भी यही सवाल पूछा गया, तो हाथ जोड़ लिए और कहा- भारत माता की जय।
मंत्री उषा ठाकुर ने भी पठान पर किया किनारा
मध्यप्रदेश सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से पूछा गया कि पठान फिल्म रिलीज हो रही है, आप देखने जाएंगी या देखने वालों के लिए कुछ कहेंगी? इस पर उषा ठाकुर ने कहा- दोनों पर कुछ नहीं कहूंगी। मैं वैसे भी कम फिल्में देखती हूं। फिल्म देखने वालों को लेकर बोलीं ये व्यक्तिगत रुचि और अरुचि का विषय होता है। इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगी।
Post a Comment