कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा, 200 दिन में 200 सीट जीतने का लक्ष्य पूरा करना होगा। संगठन ने 200 दिन की कार्ययोजना बनाई है। जिसमें मंत्री, विधायक समेत सभी नेताओं का जाना अनिवार्य होगा। पदाधिकारी को दिए गए काम की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। लक्ष्य को पूरा करने पर ही मंत्री, विधायक और नेताओं का भविष्य तय होगा।
कार्यसमिति की बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग को लेकर हुए फैसलों की जानकारी देने के लिए भिंड सांसद संध्या राय प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचीं। उन्होंने अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लाल सिंह आर्य द्वारा किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग की उपजातियों को भी पार्टी से जुड़ने और खासतौर पर नए मतदाताओं और महिलाओं को जोड़ने पर पार्टी कई कार्यक्रम चलाएगी। जब संध्या राय से पूछा गया कि महंगाई के कारण उज्ज्वला योजना के सिलेंडर एससी और एसटी वर्ग के लोग नहीं भरवा पा रहे हैं, तो वे बिना सवाल का जवाब दिए ही प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चली गईं।
उमा भारती ने मीडिया से बात नहीं की
बैठक में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और वरिष्ठ नेता उमा भारती भी शामिल हुईं। उमा ने मीडिया से बात नहीं की। अपने साथ पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा को कार में बैठाकर वे बिना बात किए ही रवाना हो गईं। इस बैठक में जिला पंचायत सदस्यों को पहली बार शामिल होने का मौका मिला।
शानदार
ReplyDeletePost a Comment