नई दिल्ली : नीना गुप्ता की डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता ने ने शुक्रवार को अपने बॉयफ्रेंड एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी कर ली. उन्होंने शादी की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें मां-बेटी की जोड़ी को लाइम ग्रीन कलर में पेयर करते देखा गया. नीना गुप्ता ने इंस्टा अकाउंट पर फोटोज शेयर की हैं, जिसमें नीना ने मसाबा के कंधों पर हाथ रखा है. नीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आज बेटी की शादी हुई. दिल में अजीब शांति, खुशी आभार और प्यार उमड़ा है. दोस्तों के साथ साझा कर रही हूं.
सत्यदीप और मसाबा ने शेयर की पिक्चर
फैमिली पिक्चर में वह अपने पति विवेक के बगल में बैठी हैं और मसाबा अपने डैड विवियन की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं. सत्यदीप और मसाबा दोनों ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की. सत्यदीप एक अभिनेता हैं और मसाबा की पहली वेब सीरीज मसाबा मसाबा के पहले सीजन में दिखाई दिए थे. वह पिछले साल आए दूसरे सीजन में नहीं दिखे. उन्हें हाल ही में वेब शो मुखबीर में एक जासूस के रोल में देखा गया. वह आगामी वेब सीरीज जहानाबाद - ऑफ लव एंड वॉर में एक आईपीएस अधिकारी के रोल में दिखाई देंगे. वहीं उन्हें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा में भी देखा गया था.
मसाबा की ही दूसरी शादी
बता दें कि सत्यदीप मिश्रा की पहले एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से शादी हुई थी, जबकि मसाबा की शादी उनसे पहले फिल्म निर्माता मधु मंटेना से हुई थी. मसाबा को आखिरी बार पिछले साल मसाबा मसाबा के दूसरे सीजन में नीना गुप्ता के साथ देखा गया था.
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
मसाबा गुप्ता को हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई अपनी पॉपुलर वेब सीरीज मसाबा मसाबा में देखा गया था। इस शो में मसाबा के पति का किरदार सत्यदीप मिश्रा ने ही निभाया था। जानकारी के मुताबिक दोनों की मुलाकात सेट पर ही हुई थी और इनके बीच हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों की उम्र में लगभग 18 साल का अंतर है लेकिन फिर भी यह शादी के बंधन में बंध चुके हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी का ऐलान किया है।
Post a Comment