कमलनाथ ने कहा कि उनके पास झूठ के अलावा कुछ नहीं है। मध्य प्रदेश की जनता और आदिवासी गवाह हैं कि हमने क्या-क्या किया। पूर्व सीएम ने कहा कि आज हर वर्ग परेशान घूम रहा है। वह कमलनाथ की आलोचना करते हैं। घटिया स्तर पर आ गए हैं। वहीं, कमलनाथ ने भी दिग्विजय सिंह के बयान पर चुप्पी साध ली है। उन्होंने कहा कि पार्टी का बयान आ चुका है। वह दिग्विजय सिंह की व्यक्तिगत राय है, जो पार्टी का स्टैंड, वह मेरा स्टैंड है।
शिवराज को डीएनए पर दिया जवाब
वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने बताया था कि कांग्रेस में पाकिस्तान का डीएनए है। इस पर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए की बात न करें। जनता सब जानती है कि कांग्रेस का DNA क्या है। आदिवासी कांग्रेस और सेवा दल की बैठकों पर कमलनाथ ने कहा कि समय-समय पर बैठकें होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासियों में भील, भिलाला, कोल और गोंड सबकी अलग-अलग मांगे हैं। कमलनाथ ने कहा कि हम वचन पत्र बना रहे हैं। एमपी आदिवासी बाहुल्य राज्य है। सबसे ज्यादा प्राथमिकता उन्हें मिले।
इसके साथ ही नई कार्यकारिणी विवाद पर कमलनाथ ने कहा कि एक-दो जगह ऐसा होता है। दो माह बाद देखेंगे जो काम नहीं करेंगे, उन्हें हटाएंगे भी। इसके साथ ही बागेश्वर धाम महाराज के विवाद पर उन्होंने कहा कि मेरी तो कल ही उनसे बात हुई है। मैं तो वहां जाने वाला था। मगर उनके और मेरे टाइम मैच नहीं हो पाया। मेरी तो उनसे बात होते ही रहती है। कमलनाथ ने कहा कि जो लोग धार्मिक लोग हैं, वो धर्म की बात करें। मैं भी चाहता हूं कि वो धर्म की बात करें। हिंदू राष्ट्र की बात पर कहा कि सबके अपने-अपने विचार हैं।
Post a Comment