शिवप्रकाश ने ली सिंधिया समर्थक मंत्रियों की बैठक..,चर्चाओं का दौर.. भूपेंद्र बोले - यहां कोई किसी का सार्थक नहीं होता...



भोपाल। चुनावी तैयारियों में जुटी बीजेपी ने सत्ता और संगठन में कसावट शुरु कर दी है। कल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद आज बीजेपी ऑफिस में बैठकों का दौर जारी है। सुबह से अब तक तीन बैठकें हो चुकीं हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने बीजेपी के प्रवक्ता कक्ष में सिंधिया समर्थक मंत्रियों की आधे घंटे तक बैठक ली। बैठक के बाद जैसे ही मंत्री बाहर निकले तो मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट, प्रभुराम चौधरी, राज्यवर्द्धन सिंह दत्तीगांव ने चुप्पी साध ली। इस बैठक के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। अलग बैठक का उद्देश्य क्या था, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है। 

मंत्री भूपेन्द्र बोले- भाजपा में कोई किसी का समर्थक नहीं

सिंधिया समर्थक मंत्रियों की क्लास लेने के सवाल पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा- पार्टी की सभी बैठकें निर्णायक होतीं हैं। शिवप्रकाश जी हमारे वरिष्ठ नेता हैं। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री हैं। समय-समय पर हमारे नेताओं का मार्गदर्शन करते हैं। इसमें कौन सी नई बात है।

सिंधिया समर्थक मंत्रियों के सवाल पर बोले- भाजपा में कोई किसी का समर्थक मंत्री नहीं होता। भाजपा में सभी भाजपा के कार्यकर्ता होते हैं। भारतीय जनता पार्टी में आने के बाद कोई किसी का समर्थक नहीं होता। जो भी कमजोर सीटें हैं उन्हें जीतने की तैयारी है।

0/Post a Comment/Comments