नई दिल्ली: फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्ती अन्नू कपूर (Annu Kapoor) को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर आ रही है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा. सर गंगा राम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों ने अभी हार्ट अटैक की पुष्टि नहीं की है. डॉक्टर ने बताया कि अन्नू कपूर की हालत अब स्थिर है. डॉक्टर उनकी देखरेख में लगे हुए हैं.
अन्नू कपूर को हवा चेस्ट कंजेशन
66 साल के अन्नू कपूर एक एक्टर, सिंगर, निर्देशक, रेडियो जॉकी और टेलीविजन होस्ट हैं. उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. वे एक्टिंग की दुनिया में 40 सालों से सक्रिय हैं. उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग कैटेगरी में दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड, एक फिल्मफेयर अवॉर्ड और दो इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड सहित कई पुरस्कार जीते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अन्नू कपूर के मैनेजर सचिन का कहना है कि अन्नू कपूर को चेस्ट कंजेशन होने की वजह से सीने में दर्द हो रहा था. यही वजह है कि उन्हें ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है. आज यानि 26 जनवरी गुरुवार की सुबह उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया. अब अन्नू कपूर बातचीत कर रहे हैं और उन्होंने खाना भी खा लिया है.
नहीं आया हार्ट अटैक
अन्नू कपूर के मैनेजर ने हार्ट अटैक की खबरों से भी इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये महज चेस्ट कंजेशन है और जल्द उन्हें डिस्चार्ज दिया जा सकता है.
मल्टीटैलेंटेड हैं अन्नू कपूर
आपको बता दें, अन्नू कपूर एक्टर होने के साथ-साथ कमाल के होस्ट भी हैं. फिल्में और फिल्म इंडस्ट्री के बारें में उनकी बातें हर किसी को उनका फैन बना देती हैं. आपको बता दें, ये टैलेंटेड एक्टर एक शानदार सिंगर भी हैं. सिंगिंग रियलिटी शो में उन्होंने होस्टिंग करने के साथ साथ अपने सिंगिंग का जलवा भी बिखेरा था. आपको बता दें, मल्टीटैलेंटेड अन्नू कपूर एक सफल डायरेक्टर भी हैं और रेडियो जॉकी की जिम्मेदारी भी वो निभा चुके हैं. उन्होंने 100 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है. अपने करियर में नेशनल अवॉर्ड से लेकर फिल्मफेयर अवॉर्ड तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.
कई बार अन्नू कपूर टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो में शामिल होते हुए देखा गया है. इंडियन आइडल से लेकर सारेगामा तक कई शो में बतौर मेहमान अन्नू कपूर नजर आते हैं. इस दौरान वो कंटेस्टेंट्स की खूब हौसलाअफजाई करते हैं.
Post a Comment