विधानसभा: अविश्वास प्रस्ताव के जवाब के दौरान विपक्ष का हंगामा...मुख्यमंत्री शिवराज बोले कांग्रेस सरकार क्यों गई ये सोचो, वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था..


भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में कांग्रेस पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा, ये सोचो आपकी सरकार कैसे गई? कमलनाथ सरकार में 165 दिन में 450 आईएएस और आईपीएस के ट्रांसफर किए। 15 हजार से ज्यादा तबादले किए गए। वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था। सीएम के ओएसडी का जो वीडियो वायरल हुआ, उसके कारण भ्रष्टाचार की विष बेल ऐसी फैली कि पूरे मध्यप्रदेश में त्राहि-त्राहि मच गई।
अगर पूछ रहे तो मैं बताना चाहता हूं कि एक नहीं, कई मामले हैं। सिंचाई परियोजना में घोटाला किया गया। विधायकों को मिलने के लिए समय नहीं दिया जाता था। विधायकों से कहते थे चलो-चलो...। कोई बड़ा ठेकेदार आ जाए, तो उसे बैठाते थे। सीएम के भाषण पर विपक्ष ने सदन में हंगामा कर दिया। विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर गिरीश गौतम ने कहा, आप अविश्वास प्रस्ताव लाए, आरोप लगाए, अब सीएम को सुन तो लीजिए। स्पीकर ने सज्जन सिंह वर्मा से कहा कि विपक्ष के विधायकों को नियंत्रित करें। सदन के नेता को बोलने का मौका दें।
गोपाल भार्गव ने कहा, डेढ घंटे में सीएम का भाषण बिना बाधा के दो मिनट भी नहीं चल पाया। प्रतिपक्ष के दोनों नेता गायब हैं। मेरा अनुरोध है कि अपना नेता चुन लें। जनजातीय कार्यमंत्री मीना सिंह मांडवे ने भी कांग्रेस विधायकों के हंगामे पर नाराजगी जताई।
सीएम ने कहा, यदि कांग्रेस सरकार ने जनकल्याण और प्रदेश के विकास के लिए कार्य किया होता, तो उनकी ही सरकार के मंत्री उन्हें छोडक़र हमारे साथ न आते। हमारे पास आए साथियों का फैसला सही था और जनता ने उन्हें उपचुनाव में भारी बहुमत से फिर से निर्वाचित किया।
भार्गव ने कांग्रेस विधायकों के लिए कहा- ये बिना नेता की अराजक फौज
टंट्या मामा को लेकर हीरालाल अलावा और राम डंगोरे में बहस हुई। दांगोरे ने कहा कि कांग्रेस के समय टंट्या मामा को डाकू कहा जाता था। सीएम ने पेसा पर बोलना शुरू किया, इतने में कांग्रेस के आदिवासी विधायक हीरालाल अलावा, कांतिलाल भूरिया, ओमकार मरकाम हंगामा करने लगे। सीएम ने हीरालाल अलावा से कहा- मैं पेसा पर बोल रहा हूं, कम से कम पेसा तो सुन लो...। इस बीच गोपाल भार्गव ने हंगामे पर कहा- ये बिना नेता की अराजक फौज है। इनका नेता कौन है, ये तो बताएं।
पटवारी ने सीएम से पूछा- पेसा पर किस कांग्रेसी ने बयान दिया?

0/Post a Comment/Comments