RGPV में छात्रों का हंगामा:छात्रों के आरोप पास करने दलालों के फोन आ रहे; प्रबंधन और छात्रों के बीच बहसबाजी

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (RGPV) भोपाल में शुक्रवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने हंगामा किया। परीक्षा में गड़बड़ी और पास कराने के लिए छात्रों के पास दलालों के फोन आने को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे तक छात्रों ने नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया। छात्रों के आरोप हैं उनके पास कई बाहरी लोगों के फोन आ रहे हैं। वह उन्हें पास होने के लिए पैसे मांग रहे हैं। प्रदर्शन को देखते हुए आरजीपीवी प्रबंधन ने छात्रों से बातचीत की। छात्रों ने प्रबंधन से परीक्षा में गड़बड़ी की जांच कराने की मांग की। इसको लेकर बहबाजी होने लगी। छात्रों का आरोप था कि कापियां जांच के लिए बाहर नहीं भेजी गई हैं। यही कारण है कि दलालों के फोन छात्रों को रहे हैं।

छात्रों ने आरोप लगाए कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। एनएसयूआई के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने बताया कि एक साथ 75% से ज्यादा छात्रों को फेल कर दिया गया है। परीक्षा कंट्रोलर ने बड़े पैमाने पर धांधली की है। उनके खिलाफ जल्द से जल्द जांच की जाना चाहिए। दोबारा कापियां की जांच होना चाहिए। उसके बाद ही परिणाम दोबारा से जारी किए जाना चाहिए। अगर प्रबंधन मांगें नहीं मानता है, तो एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगा।

0/Post a Comment/Comments