अब चीतों के नामकरण की प्रतियोगिता होगी, जिसका नाम सेलेक्ट होगा, उसे देखने मिलेंगे चीते...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाए गए चीतों के नाम मांगे हैं। मन की बात में PM मोदी ने कहा, पिछले दिनों चीतों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। चीतों को लेकर एक टास्क फोर्स बनी है। ये टास्क फोर्स चीतों की मॉनिटरिंग कर ये देखेगी कि ये हमारे यहां के माहौल में चीते कितने घुल-मिल गए हैं। इसके बाद ही चीतों को देख पाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने कहा, चीतों को देखने से पहले एक कॉम्पिटिशन शुरू कर रहे हैं। इसमें हर देशवासी को हिस्सा लेना चाहिए। कम्पटीशन www.mygov.in पर होगा। इसमें चीतों को लेकर चलाए गए अभियान का नाम क्या होना चाहिए? चीतों का नाम क्या होना चाहिए, यानी हर एक को किस नाम से बुलाया जाना चाहिए? इसमें आप अपनी राय दर्ज करा सकते हैं। मेरी अपील है कि इस प्रतियोगिता में भाग जरूर लें। क्या पता चीतों को देखने का सबसे पहला अवसर आपको मिल जाए।

टाइगर और लेपर्ड स्टेट मध्यप्रदेश अब चीता स्टेट भी बनने जा रहा है। यहां नामीबिया से 8 चीतें लाए गए हैं, जो कूनो नेशनल पार्क में विशेष बाड़े में रह रहे हैं। इन्हें तीन महीने बाद जंगल में छोड़ा जाएगा। इसके बाद यह देश का एकलौता ऐसा पहला प्रदेश बन जाएगा, जहां पर टाइगर, लेपर्ड और चीता तीनों होंगे। 

0/Post a Comment/Comments