प्रदेश में अनाथ बच्चों को सरकार देगी दो हजार रुपए प्रतिमाहकेबिनेट में योजना अनुमोदित, किसानों को मिलता रहेगा जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्ज


भोपाल। मध्यप्रदेश में अनाथ बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना लागू की जाएगी। आज प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को अनुमोदित किया गया। इसके तहत शिवराज सरकार अनाथ बच्चों को 2000 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। प्रदेश के स्थानीय निवासी परिवार के 18 वर्ष से कम आयु के अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता प्रतिमाह दी जाएगी। यह राशि बच्चे एवं उसके रिश्तेदार या संरक्षक के संयुक्त खाते में जमा होगी।
बाल आशीर्वाद योजना में शामिल होने वाले सभी बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा।वही किशोर न्यायालय अधिनियम के अंतर्गत संचालित बाल देख-रेख संस्थाओं (बालगृह) को छोडऩे वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। इन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी या जिला बाल संरक्षण अधिकारी, ऐसे परिवारों की पहचान करेंगे और फिर बाल कल्याण समिति द्वारा इन्हें जरूरतमंद बालक घोषित किया जाएगा।
केबिनेट के अन्य फैसले-
महिला सशक्तिकरण के लिए नारी सम्मान कोष स्थापित।
किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज पर  निरंतर ऋण मिलता रहेगा।
छिंदवाड़ा की पेंच वृहद परियोजना अनुमोदित। इसकी लागत 3395 करोड रुपए की है जिससे 126648 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी।

0/Post a Comment/Comments