आनंद शर्मा भी गुलाम नबी की राह पर!

सीनियर नेता गुलाम नबी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। इस बीच बुधवार को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के मेनिफेस्टो प्रोग्राम में आनंद शर्मा शामिल नहीं हुए। शर्मा के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। शर्मा ने 21 अगस्त को हिमाचल कांग्रेस की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था।

गुलाम नबी के कांग्रेस छोड़ने के बाद शर्मा ने कहा था कि ये चौंकाने वाला फैसला है।

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सवाल उठाया
28 अगस्त को CWC की बैठक में आनंद शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि ब्लॉक, जिले और राज्य स्तर पर चुनाव नहीं हो रहे हैं। ना तो अध्यक्ष पद के लिए वोटरों की संख्या बताई जा रही है। शर्मा के सवाल उठाने के बाद सोनिया गांधी ने कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री को इसे देखने का आदेश दिया था।

0/Post a Comment/Comments