MP: अंगदान पर मिलेगा राजकीय सम्मान..मुख्यमंत्री यादव एम्स में हार्ट ट्रांसप्लांट के मरीज से मिले

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को एम्स भोपाल में 16 दिन पहले हृदय प्रत्यारोपण (हार्ट ट्रांसप्लांट) करवाने वाले मरीज दिनेश मालवीय से मुलाकात की। उन्होंने मरीज के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और कहा कि यह सफल ट्रांसप्लांट अंगदान के महत्व को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार अंगदान और देहदान को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजनाएं लागू करेगी।
अंगदान करने वालों को मिलेगा राजकीय सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंगदान करने वाले व्यक्तियों को राजकीय सम्मान दिया जाएगा। इसके तहत, मृतक के परिवार की सहमति से उनके पार्थिव शरीर को उचित चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचाया जाएगा और अंतिम संस्कार के समय राजकीय सम्मान दिया जाएगा। इसके अलावा, यदि अंगदान करने वालों के पास ‘आयुष्मान कार्ड’ नहीं है, तो सरकार इसे बनवाने में मदद करेगी। राष्ट्रीय पर्वों पर ऐसे लोगों को सम्मानित करने का भी प्रयास किया जाएगा।
एम्स भोपाल के डॉक्टरों को बधाई, जनता से की अपील
मुख्यमंत्री ने एम्स भोपाल के डॉक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञों को हृदय प्रत्यारोपण की इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने जनता से अपील की कि अधिक से अधिक लोग अंगदान और देहदान के लिए आगे आएं, ताकि जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिल सके और चिकित्सा विज्ञान को मजबूती मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में जनजागरूकता अभियान भी चलाएगी।

एम्स ने सरकार को लिखा पत्र:हार्ट ट्रांसप्लांट आयुष्मान योजना में कवर हो
एम्स भोपाल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आयुष्मान योजना में हार्ट ट्रांसप्लांट को जोड़ने का सुझाव दिया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा आर्थिक रूप से कमजोर मरीज इसके दायरे में आ सकें। यहां बातें एम्स के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि जिस मरीज में गुरुवार को हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया, उसने होश में आते ही डॉक्टरों को अंगूठा दिखा कर आभार व्यक्त किया। यह ट्रांसप्लांट पूरे प्रदेश के लिए बेहद खास है। क्योंकि राज्य का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट है, जिसमें विशेषज्ञों की टीम से लेकर मशीनरी सब हमारी अपनी थी। इससे पहले जो राज्य में हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ उसमें मशीन से डॉक्टर तक दूसरे राज्य से आए थे।