Shivraj Singh Chouhan का काफिला रोका अतिथि शिक्षकों ने, वादा याद दिलाया
सीहोर । जिले के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोक कर अतिथि शिक्षकों (गेस्ट टीचर्स) ने वादा पूरा करने की मांग की। रविवार को भैरूंदा में अतिथि शिक्षकों ने शिवराज से कहा, ‘आपसे ही आस है मामा जी।’
शिक्षकों ने उन्हें मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का बयान याद दिलाते हुए कहा कि बयान तो आपने सुना ही होगा। इस पर शिवराज ने कहा, ‘मैं देखता हूं। घोषणा पूरी करने के लिए मैं पूरी ताकत लगाऊंगा।’
बता दें, मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज ने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की बात कही थी। वर्तमान में 70 हजार अतिथि शिक्षक नियमित किए जाने को लेकर आंदोलित हैं। इससे पहले वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी अपनी बात रख चुके हैं।
अतिथि शिक्षकों और शिवराज के बीच हुई बातचीत
अतिथि शिक्षक: सर, हम अतिथि शिक्षक लोग हैं…
शिवराज: अभी आप लोगों को बाहर कर दिया क्या?
अतिथि शिक्षक: जी सर, बहुत से लोग बाहर हो गए। आपके मंत्री जी का बयान आपने सुना होगा। हम लोगों को बहुत आघात पहुंचा है। आपने जो घोषणा की थी, उसको लेकर बहुत उम्मीद थी।
शिवराज: मैं अपनी घोषणा पूरी करने के लिए पूरी ताकत लगाऊंगा। मैं बात कर रहा हूं।
अतिथि शिक्षक: आपसे लास्ट सवाल, अगर पूरा कर सकते हैं, तो हां-न में जवाब दे दीजिए। या फिर छत्तीसगढ़ की तरह पद स्थायित्व का आदेश करवा दीजिए। आपके मंत्री जी ऐसा जवाब देते हैं। हमारा मनोबल टूट गया है। अब आपसे ही आशा है।
शिवराज: मैं बात करता हूं।
अतिथि शिक्षक: आप ही उम्मीद हो, सीहोर जिले में अतिशेष के कारण सारे अतिथि शिक्षक खाली हो गए हैं। आप तो हमारे दिल में बसे हो मामा जी।
शिवराज: मैं बात करता हूं।