MP : सिंगरौली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत पर भड़के ग्रामीण, भीड़ ने 6 ट्रक और 3 बसों में लगाई आग

सिंगरौली। सिंगरौली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद हंगामा हो गया। गुस्साए ग्रामीणों 6 ट्रक और 3 बसों को आग के हवाले कर दिया। हालात को देखते हुए 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर तैनात कर दिए गए हैं। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी मनीष खत्री पहुंच गए हैं।

बताया जा रहा है कि जिन वाहनों में आग लगाई वो अडानी की कोलमाइंस कंपनी के हैं। ये वाहन कोल परिवहन और कर्मचारियों को लाने-ले जाने के काम में लगे थे।

हादसा शुक्रवार को अमिलिया के जंगल में हुआ। अमिलिया कोयला खदान से कोयला लोड करके कोल यार्ड की तरफ जा रहे एक ट्रेलर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में ट्रक भी बेकाबू होकर पलट गया। सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरिया के अनुसार, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

वाहनों को रोककर आग के हवाले कर दिया इस हादसे की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और कोयला खदान प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। घटना के बाद कुछ देर के लिए यहां से खदानों की गाड़ियों की आवाजाही बंद थी, लेकिन जैसे वाहन निकलना शुरू हुए तो आक्रोशित लोगों ने वाहनों को रोककर आग लगाना शुरू कर दी।

screenshot 20250214 2103191471123416760662496

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles