MP: कटनी के थाना कोतवाली में पुलिस के साथ जमकर की गई गाली गलौज और हाथापाई, वीडियो वायरल

कटनी। कटनी के कोतवाली थाने में बीती रात पुलिस के साथ जमकर गाली गलौज और हाथापाई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिख रहा है कि कटनी जिले में कानून व्यवस्था की किस तरह से धज्जियां उड रही हैं। बताते हैं कि यहां भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक ताम्रकार , युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पारस जैन समेत अन्य नेता पहुंचे और उन्होंने पुलिस से पहले बाद विवाद हुआ, फिर गाली गलोच शुरू कर दी। यही नहीं, कोतवाली थाना परिसर से ना केवल अपने साथी को छुड़ा ले गए बल्कि खुला आरोप लगाया कि शहर में खुलेआम गांजा बिक रहा है। पुलिस को केवल अपना हिस्सा लेने में रुचि है। मामले की विस्तृत जानकारी अपेक्षित है।
