MP: घंसौर SDM बिसन सिंह ठाकुर निलंबित,किसान सम्मान निधि बांटने में घोटाला, छात्रों को दे दी राशि

सिवनी । कमिश्नर अभय वर्मा ने डिंडौरी कलेक्टर के प्रस्ताव के पर मंगलवार को सिवनी जिले के घंसौर SDM बिसन सिंह ठाकुर (तत्कालीन तहसीलदार डिंडौरी) को पीएम किसान सम्मान निधि में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।
उन पर यह आरोप लगा था कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत डिंडौरी जिले के सरहरी गांव निवासी सुशीला बाई पिता गंगासिंह ग्राम और भाजीटोला निवासी कीरत पिता मूलचंद को पीएम किसान योजना के अंतर्गत पात्र करते हुए दिनांक 5 सितंबर 2019 से 20 अक्टूबर 2019 तक और 25 नवंबर 2019 से 7 अगस्त 2021 तक पीएम किसान योजना की दूसरी और सातवीं किश्त प्रदान की।
बिना भूमि के मिले 2700 किसान
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के सत्यापन के दौरान डिंडौरी तहसील के अंतर्गत लगभग 2700 ऐसे किसान पाए गए, जिनके नाम पर भूमि नहीं है। लेकिन पूर्व में उन्हें बिसन सिंह ठाकुर ने सत्यापित कर पीएम किसान योजना का लाभ दिया।सेल्फ रजिस्ट्रेशन के माध्यम से किसान सिर्फ अपना पंजीयन कर सकते है। लेकिन पात्रता की जांच कर अनुमोदन तहसीलदार करते है। बिसन सिंह ठाकुर ने हितग्राहियों की पात्रता संबंधी जांच परीक्षण नहीं किया। इस कारण से अपात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ प्राप्त हुआ और शासन को 283 करोड़ रुपए की क्षति हुई। क्षति की राशि में से मात्र राशि 6.85 लाख रुपए की वसूली की गई।
मुखिया के साथ परिवार के लोगों को दिया लाभ
सत्यापन के दौरान लगभग 300 ऐसे हितग्राही पाए गए, जिनके परिवार के मुखिया के साथ-साथ अन्य सदस्यों को भी लाभ दिया जा रहा था। इनमें से कुछ तो नाबालिग और स्कूल में अध्ययनरत सदस्यों को लाभ दिया गया है।
3916 अपात्र कृषकों को कर दिया पात्र
बिसन सिंह ठाकुर ने पीएम किसान सम्मान की निधि योजनांतर्गत लगभग 3916 अपात्र कृषकों पात्र करते हुए योजना से लाभान्वित किया जाता रहा। जिससे शासन को लगभग 2.83 करोड़ रुपए की क्षति हुई। इसके बाद मंगलवार को यह कार्रवाई हुई।