MP: हाथियों की मौत कोदो बाजरा में साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड पाए जाने से हुई
भोपाल। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन दिन में 10 हाथियों के मौत की वजह सामने आ गई है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार कोदो बाजार में साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड पाया गया है जिसकी खाने से हाथियों की मौत हुई है।
एपीसीसीएफ वन्य प्राणी एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि मंगलवार को मृत हाथियों के विसरा सैंपल की विषाक्तता रिपोर्ट केंद्र सरकार के आयवीआरआई (Indian Veterinary Research Institute) बरेली (उत्तर प्रदेश) टॉक्सिकोलॉजिकल रिपोर्ट के अनुसार नाइट्रेट-नाइट्राइट, भारी धातुओं के साथ-साथ ऑर्गनोफॉस्फेट, ऑर्गनोक्लोरीन, पाइरेथ्रोइड और कीटनाशकों के कार्बामेट समूह की उपस्थिति के लिए नकारात्मक पाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार हाथियों में साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड पाया जाना बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह भी पता चलता है कि हाथियों ने बड़ी मात्रा में खराब कोदो पौधे/अनाज खाए है। नामुमो में पाए गए साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड की विषाक्तता की वास्तविक गणना और आगे की जा रही है। आयवीआरआई ने अपनी रिपोर्ट में आस-पास के क्षेत्रों में ध्यान रखने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है जिसमे ग्रामीणों में जागरूकता, खराब फसल में मवेशियों को न चराने, इस पर और अध्ययन करने जैसे बिंदु दिए गए है, जिसे प्रबंधन पालन करा रहा है।