Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा भोपाल में करेंगे शूटिंग, CM मोहन यादव से मुलाक़ात

भोपाल। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा सोमवार को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। एक्टर कपिल शर्मा ने सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। सीएम हाउस में एक्टर कपिल शर्मा और मुख्यमंत्री के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई।

एक्टर कपिल शर्मा ने सीएम को बताया कि वे एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में कुछ सप्ताह भोपाल में रहेंगे। कपिल शर्मा ने कहा कि भोपाल न सिर्फ खूबसूरत शहर है बल्कि पूरा मध्यप्रदेश प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है। यहां फिल्म बनाने के लिए शासन-प्रशासन और सामाजिक स्तर पर अनुकूल वातावरण है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कपिल शर्मा को शुभकामनाएं दीं।

screenshot 20250210 2356461452765501626119841

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles