BHOPAL: चार्टर्ड अकाउंटेंट से जुड़े 5 ठिकानों पर ईडी का छापा:भोपाल में टैक्स-ऑडिट के दस्तावेज खंगाल रही टीम

भोपाल। भोपाल में बुधवार सुबह अरेरा कॉलोनी स्थित एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की है। जांच के दौरान अफसरों ने अकाउंट संबंधी दस्तावेज जब्त किए हैं। जैन के अरेरा कॉलोनी स्थित 2/ 33 मकान के साथ ही भोपाल में 4 अन्य सहयोगियों के यहां भी कार्रवाई चल रही है।चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन का घर अरेरा कॉलोनी में है। दो मंजिला मकान के बाहर केंद्रीय पुलिस बल तैनात है। हालांकि अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
बीसी जैन के बेटे अमित जैन देखते हैं काम
बीसी जैन एंड कम्पनी का काम इस समय बीसी जैन के बेटे अमित जैन और उनकी सहयोगी टीम देखती है। बीसी जैन के पार्टनर के रूप में वैशाली जैन सीए भी जु़ड़ी हैं। इस कम्पनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत होने की बात भी सामने आ रही है। जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है।
इस के दौरान सीए से जुड़े कई लोगों या कंपनियों के टैक्स, ऑडिट दस्तावेजों में गड़बड़ी के खुलासे की उम्मीद है। कार्रवाई सुबह करीब 6 बजे से जारी है। बीसी जैन ने जैन एंड कंपनी के नाम से अपना रजिस्ट्रेशन कर रखा है और जीएसटी कंसल्टेंसी का भी काम करते हैं। सीए दिशा बीपी जैन एंड कंसल्टेंट्स कंपनी में पार्टनर हैं।
कंपनी को 46 साल पहले रजिस्टर्ड बताया जा रहा है, जो टैक्सेशन, ऑडिट, फाइनेंशियल कॉर्पोरेट और मैनेजमेंट अफेयर्स के मामले हैंडल करती है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles