Bhopal : कलियासोत जंगल में आग लगी, 15 दमकलों ने 4 घंटे में काबू पाया

भोपाल। कलियासोत डैम किनारे जंगल में शुक्रवार शाम को आग लग गई। तेज हवा चलने से आग तेजी से फैल गई। जिसे बुझाने में करीब 4 घंटे लगे। शुक्रवार रात 9.30 बजे 15 दमकलों की मदद से 50 फायर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
कोलार फायर स्टेशन प्रभारी पंकज खरे ने बताया, पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज के पीछे झाड़ियों में यह आग लगी थी। तेज हवा चलने से आग फैलती गई। शाम सवा 5 बजे आग लगने की सूचना मिलने पर माता मंदिर और कोलार फायर स्टेशन से 3 दमकलें मौके पर पहुंची। इसके बाद फतेहगढ़ और पुल बोगदा स्टेशनों से भी दमकलें बुलाई गई। दमकल और पानी के टैंकरों की मदद से आग काबू में आ गई। डैम किनारे तेज हवा चलने से आग तेजी से फैलती गई।
आग का धुआं 8 किमी दूर एमपी नगर से भी दिखाई दे रहा था। वहीं, रात में आग की लपटें भी काफी दूर से नजर आई।
मुख्य रोड से काफी नीचे आग लगी
कोलार फायर स्टेशन के प्रभारी खरे ने बताया, झाड़ियों में आग लगने की जानकारी लगते ही टीमें मौके पर रवाना हो गईं। मेन रोड से काफी नीचे आग लगी है। इसलिए पाइप बिछाए गए हैं। ताकि, आग पर काबू पाया जा सके।