Niti Aayog Meeting: नरेंद्र मोदी-चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात के बीच खड़े स्टालिन, चेहरे पर दिखी टेंशन और मुस्कराहट..

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं बैठक हुई। इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिलनाडु की ओर से भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक फोटो खिंचवाई। बैठक में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना चाहिए। इसके बाद प्रत्येक राज्य के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्य की जरूरतों के बारे में बताया।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि केंद्रीय कर राजस्व का 50 प्रतिशत राज्यों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कावेरी, वैगई और तमिराबरानी नदियों की सफाई के लिए एक योजना बनाई जानी चाहिए और शिक्षा के लिए धनराशि जारी की जानी चाहिए।

screenshot 20250524 225704165955105292238723

मोदी की ब्रेक के दौरान स्टालिन-नायडू से मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी बैठक में ब्रेक के दौरान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू मुस्कुराते हुए बातचीत करते हुए नजर आए। इस दौरान जहां पीएम मोदी और चन्द्रबाबू नायडू मुस्कुराते हुए दिखे, वहीं एमके स्टालिन के चेहरे पर चिंता के भाव साफ दिखाई दिए। हालांकि नीति आयोग की बैठक के बाद स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी से निजी तौर पर मुलाकात की। बताया गया है कि स्टालिन ने तमिलनाडु सरकार की वित्तीय जरूरतों के संबंध में प्रधानमंत्री को एक याचिका सौंपी है।

उदयनिधि ने कहा – मोदी ईडी से नहीं डरते

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने दिल्ली में कहा कि द्रमुक ईडी या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छापों से नहीं डरती और पार्टी कानूनी तौर पर मामलों का सामना करेगी। उदयनिधि ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के अधिकारों के लिए अपनी आवाज उठाती रहेगी और किसी भी धमकी से नहीं डरेगी। उदयनिधि ने कहा, ‘हम ईडी या मोदी से नहीं डरते। कलैगनार (उनके दादा और पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि) की ओर से पोषित डीएमके एक स्वाभिमानी पार्टी है जो पेरियार (तर्कवादी नेता ईवी रामासामी) के सिद्धांतों से दृढ़ता से जुड़ी हुई है।’डिप्टी सीएम उदयनिधि ने विपक्षी अन्नाद्रमुक की ओर से मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। आरोप है कि मुख्यमंत्री सरकारी टीएएसएमएसी के कार्यालयों पर ईडी की छापेमारी के मद्देनजर नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी गए हैं। उदयनिधि ने जवाब दिया कि सीएम तमिलनाडु के लिए धन प्राप्त करने की खातिर मीटिंग में भाग लेने पहुंचे हैं। सरकारी कार्यक्रमों की समीक्षा करने के लिए उपमुख्यमंत्री आज पुदुकोट्टई पहुंचे थे।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles