CISF : राजस्थान कैडर की आईपीएस विनीता ठाकुर बनी सीआईएसएफ की एडीजी

नई दिल्ली। राजस्थान कैडर की सीनियर आईपीएस अधिकारी बिनीता ठाकुर को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। केंद्र सरकार ने उन्हें सीआईएसएफ का नया एडीजी नियुक्त किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राजस्थान के मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा गया है। जिसमें लिखा है कि आईपीएस बिनीता ठाकुर को जल्द से जल्द राजस्थान से कार्यमुक्त किया जाए ताकि वे अपने नए पद पर जॉइनिंग कर सके।
1996 बैच की अधिकारी बिनिता ठाकुर को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में अतिरिक्त महानिदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। बिनीता ठाकुर वर्तमान में राजस्थान पुलिस में एडीजी रैंक पर कार्यरत हैं।



