दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कोलकाता पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य सचिवालय नबान्न में मुलाकात की। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP नेता संजय सिंह भी मौजूद हैं।
केजरीवाल ने कही यह बात
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु में देखा कि राज्यपाल कैसे सरकार को तंग कर रहे हैं। दिल्ली में इन्होंने जो किया वह जनतंत्र के खिलाफ है। देश की जनता को इस अहंकारी सरकार को हटाना चाहिए। मैं दीदी का धन्यवाद करूंगा कि राज्यसभा में इन्होंने कहा कि वे हमारा समर्थन करेंगी। राज्यसभा में अगर यह बिल गिर जाता है तो यह 2024 से पहले सेमीफाइनल होगा।
केजरीवाल को मिला टीएमसी का साथ
बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी केंद्र सरकार जो दिल्ली सरकार के खिलाफ अध्यादेश लेकर आई है उसका हम विरोध करेंगे और मैं सभी पार्टियों को भी इसपर साथ आने का आग्रह करती हूं।
विपक्षी दलों का समर्थन हासिल करने में जुटे केजरीवाल
दरअसल, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर अध्यादेश को लेकर केंद्र के खिलाफ अपनी सरकार की लड़ाई में विपक्षी दलों का समर्थन हासिल करने की कोशिश में लगे हैं। केजरीवाल विमान से दोपहर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे।
नीतीश से भी मिले थे केजरीवाल
ममता से मिलने से पहले इस अध्यादेश पर केजरीवाल ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी। नीतीश ने इस मामले में आप को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। केजरीवाल बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे।
Post a Comment