MP:देवास में अज्ञात बीमारी से दो लोगों की मौत, 70 बीमार, भोपाल-इंदौर से तीन टीमें पहुंचीं

देवास। जिले की टोंक खुर्द तहसील के खेड़ा माधवपुर गांव में अज्ञात बीमारी फैल गई है। इस बीमारी से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। 70 लोग बीमार हैं। ये जानकारी कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ के मीडिया एडवाइजर केके मिश्रा ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर दी। इसके बाद सरकार हरकत में आई। सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर तीन टीमें खेड़ा माधवपुर गांव पहुंचीं हैं।
शिविर में चिकित्सकों द्वारा 120 रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया एवं 16 रक्त नमूने एकत्रित किए गए। तीन दल गठित कर घर-घर लार्वा सर्वे किया गया व बुखार के रोगियों की जांच की गई। टीम द्वारा सतत मानीटरिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार किशोरी का उपचार पहले स्थानीय स्तर पर करवाया गया, बाद में तबीयत बिगड़ने पर देवास के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से इंदौर ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। मौत के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।
इनका कहना है
किशोरी की बीमारी या मौत के संबंध में अभी जानकारी स्पष्ट नहीं हुई है। गांव में लोगों के बीमार होने की सूचना पर टीम गई और शिविर लगाकर मरीजों का उपचार किया गया। लार्वा, बुखार सर्वे, फागिंग आदि करवाई गई है। संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जांच की गई है, लेकिन किसी में डेंगू या मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई है।
-डा. शिवेंद्र मिश्रा, सीएमएचओ, देवास