शैलेंद्र सिंह वर्तमान में भिंड एसपी हैं, उन्हें मुरैना भेजा गया है। मनीष खत्री अभी खरगोन एडिशनल एसपी हैं। अब भिंड एसपी का पदभार संभालेंगे। इंदौर के पुलिस उपायुक्त निमिष अग्रवाल का पीटीसी इंदौर किया गया तबादला निरस्त करते हुए उन्हें यथावत रखा गया है और साथ ही उपयुक्त नगरीय पुलिस का प्रभार दिया है।
पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस सूरज कुमार वर्मा की सेनानी प्रथम वाहिनी इंदौर, इस पद पर पदस्थ श्रीमती यंगचेन भूटिया को पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर तथा सेनानी आरएपीटीसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एआईजी आशुतोष बागरी को सेनानी सत्रहवीं वाहिनी भिंड, अभिषेक आनंद एएसपी उज्जैन को पुलिस उपायुक्त जोन दो नगरीय पुलिस इंदौर पदस्थ किया गया है।
Post a Comment