Kangana Ranaut On Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण की तारीफ कर ट्रोल हो गई थीं कंगना रनौच, लोगों को दिया मुंहतोड़ जवाब

Kangana Ranaut On Deepika Padukone: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में ऑस्कर 2023 में प्रेजेंटर की भूमिका निभाई। उनके इस अचीवमेंट के बाद धाकड़ गर्ल कंगना रनौत ने उनकी तारीफ में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। उनकी पोस्ट के बाद से जैसे भूचाल आ गया। लोग कंगना रनौत के इस स्टेप को देखकर चौंक गए। अब एक बार फिर कंगना रनौत ने लोगों को पलटवार करते हुए एक पोस्ट कर डाला है।

कंगना ने की थी दीपिका की तारीफ (Kangana Ranaut On Deepika Padukone)

दीपिका पादुकोण 95वें अकाडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2023 में प्रिजेंटर बनी थीं। खुद कंगना रनौत ने भी दीपिका पादुकोण की सोशल मीडिया पर तारीफ की थी जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। बता दे कि उन्होंने लिखा था “कितनी खूबसूरत हैं दीपिका पादुकोण पूरे देश को एक साथ लेकर खड़े होना, अपनी छवि, प्रतिष्ठा को उन नाजुक कंधों पर ले जाना और इतने शालीनता और आत्मविश्वास से बोलना आसान नहीं है। दीपिका इस बात की गवाही देती हैं कि भारतीय महिलाएं सर्वश्रेष्ठ हैं।”

कंगना के ट्वीट से चौंक गए थे लोग (Kangana Ranaut Trolled)

बस फिर क्या था, हर तरफ कंगना रनौत के इस स्टेप की चर्चा होने लगी। जहां एक तरफ कुछ लोग उनके इस पोस्ट से खुश थे तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि कंगना रनौत किसी की तारीफ में कुछ कह सकती हैं। हर तरफ कंगना रनौत के पोस्ट की ही खबरें चल रहीं थी। दरअसल ऐसा बहुत कम ही हुआ है जब कंगना रनौत ने किसी की तारीफ की हो। इसके चलते लोग उन्हें ट्रोल भी करने लगे।

एक बार फिर कंगना ने किया पलटवार (Kangana Ranaut Tweet)

अब इसका पलटवार करते हुए कंगना रनौत ने एक बार फिर लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। कंगना रनौत ने अपने नए ट्वीट में लिखा- “मेरे दीपिका पादुकोण की तारीफ करने पर जो लोग हैरान रह गए थे, ज्यादा मत सोचो। मैंने केवल कृष्ण का धर्म फॉलो किया है और वह कहते हैं कि किसी अयोग्य को क्रेडिट देना पाप है, लेकिन किसी को योग्य होते हुए भी क्रेडिट ना देना, उससे भी बड़ा पाप है। बॉलीवुड के लोग भले ही इसमें फेल हो जाएं लेकिन मैं नहीं हुई।” कंगना के इस बयान की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

The post Kangana Ranaut On Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण की तारीफ कर ट्रोल हो गई थीं कंगना रनौच, लोगों को दिया मुंहतोड़ जवाब appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments