त्रिपुरा के गरीब मध्यमवर्ग युवा को जोड़ने का काम बीजेपी का
अमित शाह ने कहा, ”आपने कांग्रेस का शासन देखा. उन्होंने त्रिपुरा को जस से तस छोड़ दिया. पहले बिप्लब देब फिर माणिक शाह ने त्रिपुरा के विकास को आगे बढ़ाया. त्रिपुरा के विकास के लिए गरीब मध्यमवर्ग युवा को जोड़ने का काम बीजेपी ने किया है. जबकि कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी का कल्याण नहीं किया है. सभी को सामान अधिकार का अवसर किसी ने दिया तो मोदी सरकार ने दिया है. कम्युनिस्ट ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करते ही वो सिद्ध कर दिया है कि वो हारने वाले हैं. वह बीजेपी के सामने अकेले नहीं जीत सकते.”CPI(M) to lose polls by aligning with Congress, says Amit Shah in Tripura
— ANI Digital (@ani_digital) February 12, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/mKPkUwsndf#AmitShah #Tripura #TripuraElections2023 #Agartala pic.twitter.com/Mp7E9V3YX3
बीजेपी के 5 साल के अंदर त्रिपुरा में विकास पहुंचा- अमित शाह
उनाकोटी रैली में अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ”शर्म करो आपके कैडर को जिसने मारा है, उसके (लेफ्ट) साथ खड़े हो.” उन्होंने कहा, ”त्रिपुरा में अगर विकास आया तो केवल और केवल बीजेपी के 5 साल के अंदर त्रिपुरा में विकास पहुंचा है.
साल 2025 तक गरीब को घर दे देंगे- अमित शाह
अमित शाह ने कहा है कि त्रिपुरा में आज अपराध में 30 फीसदी की कमी आई है. साल 2025 तक हम गरीब को घर दे देंगे. कॉलेज की छात्रों को मुफ्त में स्कूटी देंगे. बीजेपी जो कहती है, वो करती है. बीजेपी सरकार बनने के बाद 8 हजार रुपये किसान के खतों में दिया. हम बांस की खेती को आगे बढ़ाएंगे.”
Post a Comment