Rahul Gandhi: राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के लिए लिखीं चिट्ठी, CRPF ने कहा 113 बार तोड़ चुके सिक्योरिटी प्रोटोकॉल

Rahul Gandhi: Letter written for lapse in security of Rahul Gandhi, CRPF said that security protocol has been broken 113 times

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के मामले को कांग्रेस ने जोर-शोर से उठाया है। एक दिन पहले पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिख सुरक्षा चूक मामले की शिकायत की थी। अब इसे लेकर केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) का जवाब आया है।

राहुल गांधी 2020 से लेकर अब तक 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन

सीआरपीएफ ने कहा है कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर जो गाइडलाइंस जारी की गई हैं, उन्हें खुद राहुल गांधी की तरफ से तोड़ा गया है। राहुल को इन नियम उल्लंघनों की जानकारी समय-समय पर दी जाती रही हैं।
सीआरपीएफ ने कहा कि राहुल गांधी 2020 से लेकर अब तक 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं। उन्हें हर बार इस बारे में जानकारी दी गई। भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण में भी उनके साथ चल रहे लोगों ने सुरक्षा नियमों को तोड़ा है और सीआरपीएफ इस मुद्दे पर अलग से डील करेगी।

सीआरपीएफ 22 दिसंबर को ही तैयारियां कर ली थीं

सुरक्षाबल के मुताबिक, राहुल के लिए सभी सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं। यह बताना अहम है कि जब भी सुरक्षा पाए किसी व्यक्ति का दौरा होता है, तो उसकी सुरक्षा की तैयारी सीआरपीएफ राज्य की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से करती है। 24 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण के लिए सीआरपीएफ ने 22 दिसंबर को ही तैयारियां कर ली थीं। सभी सुरक्षा गाइडलाइंस का पालन किया गया और दिल्ली पुलिस की तरफ से जरूरी बल मुहैया कराया गया था।

राहुल की सुरक्षा को लेकर हुईं थी चूक 

बता दें, राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की ओर से गृह मंत्री अमित शाह को पत्र दिया गया था. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पत्र लिख कर शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि 24 दिसंबर को दिल्ली में 'भारत जोड़ो' यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक हुई थी.

0/Post a Comment/Comments