रोहित वेमुला की मां शामिल हुई भारत जोड़ो यात्रा में, राहुल ने लगाया गले...

हैदराबाद: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों तेलंगाना में है। राहुल गांधी यात्रा के दौरान शामिल एक बुजुर्ग महिला को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। यह महिला और कोई नहीं बल्कि हैदराबाद विश्वविद्यालय के मृतक दलित छात्र रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शामिल राधिका वेमुला (Radhika vemula) यात्रा में राहुल गांधी के साथ भी चलीं। इस दौरान राधिका ने लोगों से कांग्रेस का साथ देने की अपील करते हुए बेटे की लड़ाई लड़ने की बात कही। 
हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला ने कथित उत्पीड़न के बाद 2016 में आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद देश भर में यह जातिवादी मामला गरमा गया था। रोहित की मां राधिका वेमुला ने भारत जोड़ो यात्रा के सुबह के चरण में राहुल गांधी के साथ कुछ समय के लिए थोड़ी दूरी भी तय की।

रोहित वेमुला की मां ने किया ट्वीट
राधिका वेमुला ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा के प्रति एकजुटता दिखाई। राहुल गांधी के साथ चली और कांग्रेस से संविधान को भाजपा-आरएसएस (भारतीय जनता पार्टी-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के हमले से बचाने, रोहित वेमुला को न्याय दिलाने, रोहित अधिनियम पारित कराने, उच्च न्यायपालिका में दलितों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने और सभी के लिए शिक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया।’’

0/Post a Comment/Comments