MP: ग्लोबस ग्रीन एंकर्स लाल घाटी में आबकारी की बड़ी कार्यवाही, 40 हजार की शराब जब्त


भोपाल । राजधानी भोपालन्में शनिवार को लालघाटी क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों के छापे मारी की कार्यवाही किब्गई कहां से हजारों रुपए की अंग्रजी शराब और बीयर बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत  आरोपी को गिरफ्तार किया। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी जिला दीपम रायचूरा की सटीक सूचना पर  नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर जी भदोरिया के नेतृत्व  में आबकारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए  शहर की प्रतिष्ठित कॉलोनी ग्लोबस ग्रीन एंकर्स ,लाल घाटी में दबिश दे कर रिक्की आत्मज ध्रुव कुमार के पास  से अलग अलग ब्रांड की 20 बल्क लीटर विदेशी  मदिरा  तथा 15 बल्क लीटर  बीयर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) का प्रकरण दर्ज किया. जप्त मदिरा की कुल कीमत  लगभग  42,200 रुपये हैl आज की कार्यवाही में समस्त आबकारी दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

यह स्थान जुआरियों का भी बन गया है अड्डा

लाल घाटी में प्रतिष्ठित कॉलोनी ग्लोबस ग्रीन एंकर्स  है जहां पर कुछ नागरिकों के द्वारा शिकायत की गई है कि य जुआरियो का अड्डा बन गया है।  यहां पर शराब के साथ ही अन्य संदिग्ध गतिविधियां भी संचालित हो रही हैं। हद तो यह है  कि इस क्षेत्र में छोटी बच्चियां  का निकलना भी दूभर हो गया है। बताया जाता है कि शॉर्ट पहन कर साइकिल चलाती हैं तो यहां का मैनेजर उन्हें गंदे कमेंट्स कर छेड़ता छेड़ता है। उसे वहीं के स्थानों प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है । वहीं इस मल्टी के F3 फेस 1के नीचे खुले रूप से जुआ खिलाये जाने की शिकायत भी लोगों ने की है।

img 20240330 wa00135868576379807958673
MP: ग्लोबस ग्रीन एंकर्स लाल घाटी में आबकारी की बड़ी कार्यवाही, 40 हजार की शराब जब्त 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles